राष्ट्रीय खबरें

फुजीफिल्म इंडिया ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सर्वोदय अस्पताल में पहली बार 'स्मार्ट' एमआरआई मशीन लगाई*

Prabhat Tiwari

आधुनिक तकनीक के माध्यम से इलाज की प्रक्रिया को बेहतर बनाया गया है। इससे मरीज पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है और इमेजिंग के सटीक परिणाम मिलते हैं। -इसमें 29 केवीए पर बिजली की कम खपत होती है। इस मशीन की लागत भी कम है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। -आधुनिक सुविधाओं वाली इस मशीन को इस तरह तैयार किया गया है कि यह स्मार्ट तकनीकों का प्रयोग करके अधिकतम परिणाम दे सके और इसकी कार्यक्षमता भी अधिक बनी रहे। -जीरो बॉयल ऑफ तकनीक सुनिश्चित करती है कि सामान्य संचालन के दौरान लिक्विड हीलियम उड़ न जाए और सिनर्जी ड्राइव फीचर और आधुनिक ऑटोमेशन तकनीक की सहायता से तेजी से काम करना संभव हो पाता है। *ग्रेटर नोएडा, 4 अगस्त, 2023 :* हेल्थकेयर में यादगार नए प्रयोगों के लिए प्रसिद्ध फुजीफिल्म इंडिया ने अब नई एमआरआई मशीन एकीलोन स्मार्ट 1.5 टेस्ला मशीन पहली बार लगाने की घोषणा की है। इसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) के सर्वोदय अस्पताल में लगाया गया है। इस अवसर पर जापान के राजदूत के सचिव श्री युता यामाशिता, फुजीफिल्म इंडिया के एमडी श्री कोजी वाडा और सर्वोदय अस्पताल, ग्रेनो वेस्ट के डायरेक्टर श्री दिव्याणु गुप्ता और इसी अस्पताल के यूनिट हेड श्री मानव अरोड़ा उपस्थित थे। इस दौरान एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट्स एवं अन्य डॉक्टर्स ने इस प्रोडक्ट के फीचर्स और क्षमताओं की प्रशंसा की। यहां उपस्थित लोगों को मशीन का संचालन करके दिखाया गया और उन्हें इसके प्रयोग और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। फुजीफिल्म इंडिया की यह नई एमआरआई मशीन, मरीजों के अनुकूल शोर कम करती है (स्मार्ट कम्फर्ट), मशीन के संचालक के लिए चलाने में आसान और पर्यावरण के अनुकूल और कम बिजली खपत वाली मशीन है। यह 1.5टी सुपरकंडक्टिव एमआरआई मशीन है, जिससे अधिक चुंबकीय क्षेत्र से बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीर निकाली जा सकती है। यह सब फुजीफिल्म तकनीक की सहायता से संभव होता है। साथ ही, स्थायी चुंबकीय एमआरआई सिस्टम से प्राप्त लचीले साइट लेआउट से भी इसमें सहायता मिलती है। उल्लेखनीय है कि सर्वोदय हेल्थकेयर ने पिछले 31 वर्षों से अधिक समय में फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर के लोगों का भरोसा जीता है और यह आज भी ग्रेनो वेस्ट के सर्वोदय अस्पताल के माध्यम से क्लीनिकल विशेषज्ञता और असाधारण देखभाल की इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है। इसके 220 बेड वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का लक्ष्य लोगों और विश्वस्तरीय हेल्थकेयर सुविधाओं के बीच की कमी को पूरा करना है। इसका जरिया बनते हैं, यहां उपलब्ध 25 से ज्यादा सुपरस्पेशलिटीज में बहुत अनुभवी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आधुनिक तकनीक और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय अस्पताल के डायरेक्टर श्री दिव्याणु गुप्ता ने बताया, “एक अस्पताल के रूप में, हम हमेशा देखभाल की अपनी सुविधाओं का विस्तार करना चाहते हैं और सबसे अच्छी तकनीकें और नई राहें अपनाना चाहते हैं, जिससे हम लोगों के लिए हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर कर सकें। हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विकसित हो रही तकनीकों को अपने सिस्टम में शामिल करें, जिससे मरीजों को विश्वस्तरीय हेल्थकेयर सेवाएं मिल सकें। हमारे पास आधुनिकतम तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें फुजीफिल्म सुप्रिया 128 स्लाइस सीटी सिस्टम, फुजीफिल्म एफडीआर स्मार्ट एफजीएक्स-52 एस डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम, फुजीफिल्म एरीटा 65 अल्ट्रासाउंड सिस्टम आदि शामिल हैं। अब हमें प्रसन्नता है कि फुजीफिल्म इंडिया ने ग्रेटर नोएडा में पहली सबसे आधुनिक सुविधाओं वाली एमआरआई मशीन लाने के लिए हमारे साथ हाथ मिलाया है। इस नई एमआरआई मशीन में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जैसे - कम शोर, ब्रेन और सपाइन के तेज स्कैन के लिए शानदार स्पीड और इमेजिंग की ज्यादा रेसोल्युशन क्वॉलिटी। इनके अलावा, यह इतने अच्छे परिणाम देती है कि रोग की जल्दी पहचान में बहुत मदद मिलती है। साथ ही, मरीज को परेशानी भी नहीं होती। इस मशीन से इस क्षेत्र और आसपास के मरीजों को आधुनिक एमआरआई स्कैन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने इलाके में ही सबसे अच्छी सुविधा पा सकेंगे।” फुजीफिल्म इंडिया का एमआरआई सिस्टम, नए प्रयोगों के संबंध में कंपनी के मूल्यों और समर्पण का प्रमाण है। इस मशीन से सामान्य स्थितियों में 29 केवीए की बिजली खपत होती है। इसमें कई स्मार्ट तकनीकें मौजूद हैं, जैसे - स्मार्टईको, स्मार्टस्पेस, स्मार्टकंफर्ट, स्मार्टस्पीड और स्मार्टक्वालिटी। स्मार्टईको से कम हीट निकलती है और इसके संचालन पर कम लागत आती है। स्मार्टस्पेस से कम जगह घिरती है और इसमें लचीला लेआउट भी शामिल है। स्मार्टकंफर्ट में ऐसी कम आवाज वाली तकनीक है, जो शोर में 94 प्रतिशत तक कमी लाती है और तस्वीर के रेसोल्युशन से समझौता किए बिना शांति से स्कैनिंग की प्रक्रिया को पूरा करती है। यह एसआई, एफएसई, जीआरई और डीडब्ल्यूआई सीक्वेंस पर लागू होता है। स्मार्टस्पीड में ब्रेन और स्पाइन के लिए क्विक स्कैन प्लान के अंतर्गत ऑटोपोस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, सभी प्लान्स में आइसोट्रॉपिक इमेज तैयार करने के लिए होल बॉडी डिफ्यूशन, आइसोएफएसई - सिंगल वॉल्युम एक्विसिशन और राडार - वर्सेटाइल मोशन आर्टेफैक्ट रिडक्शन का फीचर भी शामिल है। फुजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कोजी वाडा का कहना है, “ऐसा पहली बार हुआ है कि फुजीफिल्म द्वारा विकसित अनेक स्मार्ट तकनीकों वाली एमआरआई मशीन को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगाया जा रहा है। हमें खुशी है कि हम ग्रेटर नोएडा और आसपास के लोगों के लिए हेल्थकेयर की सुविधा को बेहतर करने में अपना योगदान दे सके हैं। फुजीफिल्म इंडिया की हमेशा कोशिश होती है कि यह तकनीकी रूप से समृद्ध आधुनिक हेल्थकेयर को सस्ते दामों पर सभी के लिए उपलब्ध कराए। उत्पाद की कम लागत के कारण, अब एमआरआई भी पिछली तकनीकों की तुलना में कम कीमत में उपलब्ध होगा। एकीलोन स्मार्ट 1.5 टेस्ला निश्चित रूप से ऐसी एमआरआई मशीन है, जो भारत में डायग्नोस्टिक सेक्टर को बदल देगी और मेडिकल इमेजिंग के परिणामों में गुणवत्ता और बेहतर करेगी।” फुजीफिल्म इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और हेल्थकेयर विभाग के प्रमुख श्री चंद्र शेखर सिब्बल का कहना है, “यह उल्लेखनीय कदम मेडिकल इमेजिंग तकनीक की ओर महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को उनकी डायग्नोस्टिक यात्रा में और सक्षम बनाएगी। इसके माध्यम से जांच परिणाम ज्यादा सही होंगे, वर्कफ्लो बेहतर होगा और कुल मिलाकर मरीज का अनुभव अच्छा होगा। एकीलोन स्मार्ट 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन सस्ती होने के साथ-साथ एमआरआई मशीनों से संबंधित शोर को भी काफी स्तर तक कम करने में भी सक्षम है। तकनीक का यह विकास निश्चित रूप से एमआरआई मशीन उद्योग के भविष्य और अस्पतालों में इनके प्रयोग को नया आकार देगा।” फुजीफिल्म इंडिया देश में अपने संचालन और उत्पादों में विस्तार कर रही है। कंपनी ने बीती फरवरी में आयोजित इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) के 75वें राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने प्रोडक्ट्स और सॉल्युशंस के पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की थी। बीते माह, कंपनी ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए 'फुजीफिल्म कनेक्ट ऐप' जारी किया था, जिससे वे संपूर्ण देखभाल उपलब्ध करा सकें। *फुजीफिल्म इंडिया के बारे में :* फुजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना साल 2008 में फुजीफिल्म होल्डिंग्स कॉरपोरेशन, टोक्यो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में की गई थी। फुजीफिल्म इंडिया की उपस्थिति तीन व्यापारिक खंडों में है। ये हैं - हेल्थकेयर, मैटेरियल्स और इमेजिंग। तकनीकी रूप से समृद्ध उत्पादों के विशाल वर्ग के साथ, कंपनी हेल्थकेयर, एंडोस्कोपी सिस्टम्स, फोटो इमेजिंग सॉल्युशंस, डिजिटल स्टिलकैमरा, इंस्टैंट कैमरा, ऑप्टिकल डिवाइसेज, ग्राफिक कम्युनिकेशन सॉल्युशंस और औद्योगिक उत्पादों के व्यापार में सक्रिय है। अधिक जानकारी के लिए कृपया यह वेबसाइट देखें : https://www.fujifilm.com/in/en *सर्वोदय अस्पताल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) के बारे में :* सर्वोदय अस्पताल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सर्वोदय हेल्थकेयर की इकाई है, जिसने 31 वर्ष से ज्यादा के क्लीनिकल एक्सीलेंस की विरासत को स्थापित किया है। 220 बेड्स के सुपरस्पेशलिटी टर्टियरी केयर हॉस्पिटल में बहुत अनुभवी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की विभिन्न क्षेत्रों की टीम है, जो बेहतर मेडिकल सुविधाएं और संपूर्ण देखभाल के प्रति समर्पित है। इस अस्पताल में कुछ स्पेशलिटीज में इलाज के लिए व्यापक सेवाएं उपलब्ध हैं। ये स्पेशलिटीज हैं - इंटरनल मेडिसिन, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजी, पीडियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट, जनरल एंड मिनिमल एक्सेस सर्जरी, कार्डिएक साइंस आदि। इनके अलावा, 24x7 आकस्मिक सेवाएं, ईएनटी, आईकेयर, डेंटल केयर, प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस अस्पताल में आधुनिक तकनीकें और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। इनमें 50 आईसीयू बेड्स, 6 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, डेडिकेटिड पेशेंट वार्ड, क्रिटिकल केयर विभाग, एक डायलिसिस यूनिट, एक कैथ लैब, डेडिकेटिड मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट के साथ-साथ वह सब कुछ है, जो किसी को भी स्वस्थ करने के लिए जरूरी होता है।

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 04-08-2023

राष्ट्रीय खबरें